मंगलवार, 24 नवंबर 2015

जागृति - संकीर्ण मानसिकता का उपचार



बात १९९७-९८  की है जब मेरे पति , अपने छोटे भाई के पास किसी काम के  शिलशिले में दिल्ली गए थे । अचानक रात को  उनका ब्लडप्रेशर  अत्याधिक बढ़ गया ,हॉस्पिटल ले जाया गया। किन्तु  उनको अपनी बीमारी का ही ख़ौफ़ हो गया ,यदि उन्हें कुछ हो गया तो हम सब की देखभाल कौन करेगा । Physicians,Cardiologists तथा कई डॉक्टर्स को दिखाया गया ,अनेक टेस्ट्स कराये गए ,मगर कहीं  कोई बीमारी नहीं पकड़ी गयी । Doctors के मुताबिक इन्हे शारीरिक तौर पर  कोई बीमारी थी ही नहीं ।

अंत में  Appolo hospitals , Chennai के एक  Cardiologist ने सुझाव दिया की हमें Psychaterist को दिखाना चाहिए । हम इससे इतने वाकिफ़  नहीं थे , पर डूबते को तिनका का सहारा भी अच्छा लगता है । अब Dr. V. Muthukrishnan से साक्षात्कार शुरू हुआ , उन्होंने बताया की मेरे पति Panic Attack  से जूझ रहे हैं ,यानि उन्हें स्वयं की बीमारी का डर इतना अधिक बैठ गया था कि  जिना  दूभर हो रहा था । इनके इलाज़ से आज मेरे पति बिऴकुल स्वस्थ्य हैं ।

मानसिक बिमारियों  के प्रति हमें नजरिया बदलना होगा ।  अक्सर  हमारी यही धरना होती है कि  हम कोई पागल थोड़े -ही हैं ,जो  psychaterist or psychologist के पास जाएँ । मानसिक बीमारी भी अन्य रोगों की तरह भीमरी ही है ,जो इलाज से बखूबी ठीक हो सकती है ।

मानसिक रूप से पीड़ित व्यति को हमारे  साथ , हमारे प्यार , हमारी समझ  की आवश्यकता है ।

Panic attack-  A panic attack is a response of the sympathetic nervous system (SNS). The most common symptoms include tremblingdyspnea (shortness of breath), heart palpitationschest pain (or chest tightness), hot flashes, cold flashes, burning sensations (particularly in the facial or neck area), sweatingnauseadizziness (or slightvertigo), light-headednesshyperventilationparesthesias (tingling sensations), sensations of choking or smothering, difficulty moving, and derealization. These physical symptoms are interpreted with alarm in people prone to panic attacks. This results in increased anxiety .
दूसरी एक बात पर और आपका ध्यान अकृषित करना चाहूंगी , वो है Dyslexia  and  ADHD. मेरा  स्कूल में अक्सर दो - चार  ऐसे बच्चों से सामना हो जाता  है  जो  Dyslexic or ADHD  होते हैं । दुःख की बात यह है कि बच्चों के माता - पिता मानने के लिए तैयार ही नहीं होते कि उनका बच्चा इन बीमारियों  से ठीक हो सकता है ,वह और साथियों की तरह पूरा ध्यान दे सकता है ,सुधर कर सकता है । यह कह कर छोड़ दिया जाता है की बच्चा कमजोर है या शैतान है । 

 ADHD stands for attention deficit hyperactivity disorder, a condition with symptoms such as inattentiveness, impulsivity, and hyperactivity. The symptoms differ from person to person. ADHD was formerly called ADD, or attention deficit disorder. Both children and adults can have ADHD, but the symptoms always begin in childhood. Adults with ADHD may have trouble managing time, being organized, setting goals, and holding down a job.
Dyslexia facts
  • Dyslexia is difficulty in learning to read.
  • Dyslexia can be related to hereditary factors or other factors that affect brain development.
  • The precise cause of dyslexia is not fully understood.
  • Diagnosis of dyslexia involves reviewing the child's processing of information from seeing, hearing, and participating in activities.
  • Treatment of dyslexia ideally involves planning between the parent(s) and the teachers.
मानसिक कमजोरियों या बिमारियों के लिए हमें AWARENESS की 

बहुत जरुरत है । हमें इन्हें दिल से अपनाने कि  जरुरत है इनके सहायक

बनाने की जरुरत है ।

मैंने अपना अनुभव  आप सभी  से बांटने की कोशिश की है ताकि

मानसिक रोगो को समझने की चेतना जागे ।


Quotes from wikiepedia, mednet.com etc.                         

कोई टिप्पणी नहीं: